Saharsa:-पस्तपार पुलिस ने समकालीन अभियान चलाते हुए दो शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ़्तार कर भेजा जेल। - Bihar City News

Breaking News

Friday, December 29, 2023

Saharsa:-पस्तपार पुलिस ने समकालीन अभियान चलाते हुए दो शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ़्तार कर भेजा जेल।

संवाद सूत्र पतरघट
पस्तपार  पुलिस ने समकालीन अभियान चलाते हुए दो शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
बताते चले कि बुधवार के शाम समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया
वहीं पुलिस शिविर प्रभारी रमाशंकर कुमार ने बताया कि बुधवार के शाम समकालीन अभियान चलाया गया था जिसके दौरान पस्तपार हता टोला पुल के पास से पुoअoनि टिपसा उरांव ने हता टोला  निवासी नीरज कुमार पिता भोला कामती बालकृष्ण सदा पिता स्वर्गीय दुखन सदा को कुल 9 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।