SAHARSA:पस्तपार पुलिस ने की कार्यवाई एक अप्राथिमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, December 13, 2023

SAHARSA:पस्तपार पुलिस ने की कार्यवाई एक अप्राथिमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सनातन कुमार/सहरसा/कार्यवाई 
सं सू पतरघट । पस्तपार पुलिस ने की कार्यवाई  एक अoप्राo थमीकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बताते चलें कि बुधवार की सुबह में पस्तपार पुलिस  ने केशवपुर वार्ड संख्या 12 से ज्ञानंद कुमार को गिरफ्तार किया।
वही शिविर प्रभारी रमाशंकर कुमार ने बताया कि बुधवार को समकालीन अभियान चलाया गया था।
इसी दौरान शिविर क्षेत्र के केशवपुर गांव के वार्ड संख्या 12 से एक अoप्राo थमिकी अभियुक्त ज्ञानचंद कुमार पिता हरिबल्लव राम को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं शिविर प्रभारी ने बताया कि
सौर बजार थाना कांड संख्या 507/23 दिनांक 28/08/23 धारा 379/411 भाoदoवि  के
अoप्राo थमिकी अभियुक्त को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायाईक हिरासत में भेज दिया गया है।