सनातन कुमार/सहरसा
बताते चलें कि पस्तपार पुलिस शिविर में नव पद स्थापित शिविर प्रभारी रामाशंकर कुमार ने रविवार को पदभार ग्रहण किया था। और पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया।
वहीं उन्हों ने पस्तपार पुलिस शिविर की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिया। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर - 9304348619 सार्वजनिक करते कहा कि आम लोगों के साथ विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा पहली प्राथमिकता में अमन-चैन कायम रखना, नशेड़ियों शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करना साथ ही पुलिस पब्लिक में आपसी समन्वय भी बनी रहेगी भले ही डेढ़ पंचायत का पस्तपार पुलिस शिविर हो लेकिन अपराधिक घटना एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाना चुनौती बना रहता है। नवपदस्थापित शिविर प्रभारी रामाशंकर कुमार के पदभार ग्रहण करते क्षेत्र में अवैध कारोबारियो के बीच सनसनी फैल गई वहीं मंगलवार को पत्रकार के साथ प्रभारी ने काफी देर तक कई विषय पर चर्चा की। चर्चा के बाद एसआई नरेंद्र सिंह के साथ सीमावर्ती इलाकों पर जाकर अवगत हुए, शिविर पर विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी लिए लंबित काण्ड का डारी पंजि देखा मौके पर सहायक शिविर प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, एसआई नरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, बिहार सिटी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ चिरंजीव परमार ऊर्फ छोटू सिंह मधेपुरा लाइव न्यूज के पत्रकार रंजन कुमार, कोसी लाइव न्यूज के पत्रकार अमर कुमार,बिहार सिटी न्यूज के पत्रकार सनातन कुमार,कोलांचल टाइम्स के पत्रकार सुभाष जी सहित पुलिस कर्मी मौजूद थें।