संवाद सूत्र पतरघट
कार्यवाई
बताते चले की दिनांक 21/11/23 को हुई मोबाइल लूट की घटना में पतरघट पुलिस ने सफलता पाई है बता दें कि पतरघट ओoपीo थाना कांड संख्या 729/23 दिनांक 21/11/23 धारा 394 भाoदoवि में लूट की गई काले रंग की टेक्नो कंपनी का मोबाइल एवं हीरो कंपनी का स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल को पतरघट पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। और इस कांड में संलिप्त अभियुक्त गोलू कुमार उर्फ छोटू पिता प्रमोद पासी सकिन सहसौल थाना बसनही जिला सहरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। और इस कांड में दो और संलिप्त अभियुक्त रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह पिता जयकृष्ण यादव सकिन पामा थाना सौर बजार ओoपीo पतरघट जिला सहरसा एवं विकास पासी पिता लालो पासी सकिन रेशना थाना ग्वालपाड़ा ओoपीo अरार जिला मधेपुरा जो कि फरार चल रहे हैं जिसका गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।