सनातन कुमार की रिपोर्ट, पतरघट(सहरसा)। सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत वार्ड 10 में बुधवार की शाम अपने ही घर में पंकज विश्वास की पत्नी चांदनी देवी 30 वर्ष का शव फंदे से झूलता मिला।
महिला ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या हुई है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
महिला का पति दूसरे राज्य में मजदूरी करने तीन महीने पहले गया है। जबकि जिस वक्त घटना हुई महिला का पुत्र अपने स्कूल में नौवीं की परीक्षा दे रहा था। महिला का शव पड़ोसियों ने उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बच्चे को फोन पर मिली मौत की सूचना
जानकारी अनुसार मृतका का पति पंकज विश्वास तीन माह से अन्य प्रदेश में मजदूरी करता है। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। मृतका चांदनी देवी को चार बच्चों में दो लड़का दो लड़की है। मृतका के पुत्र 9वीं कक्षा के छात्र प्रिंस ने बताया कि उसे फोन से सूचना मिली।
जब वो स्कूल से घर पहुंचा तो देखा मां घर में नीचे जमीन पड़ी थी। मृतका के मायके सिंहेश्वर स्थान से पहुंचे पिता जोगेंद्र मंडल, बड़ा भाई मुकेश मंडल, छोटे भाई विकास मंडल ने घटना की जानकारी लेते घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
स्वजन सहित स्थानीय लोग भी घटना के बारे में जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है।
आत्महत्या की कारणों की जांच की जा रही है। आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा हत्या है या आत्महत्या।