पस्तपार पुलिस ने की कार्यवाई
SAHARSA/सनातन कुमार
बताते चलें कि संध्या गस्ती के दौरान पु अ नि दिनेश कुमार शर्मा ने दो अलग अलग जगहों से 5,5 लीटर देसी चुलाइ शराब के साथ 1 अरुण सादा पिता पारो सदा 2 विभीषण कामती पिता किशन कामती दोनो सकिन पस्तपार को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वही दूसरी ओर दिवा गस्ती के दौरान पु अ नि टिपसा उरांव ने दो शराबी 1 कनिक सादा पिता जगदीश सादा 2 उपेंद्र शर्मा श्वार्गीय वासुदेव शर्मा को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया