SAHARSA:सेवानिवृत्त दरोगा के घर अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख की समानों पर किया हाथ साफ - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, October 4, 2023

SAHARSA:सेवानिवृत्त दरोगा के घर अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख की समानों पर किया हाथ साफ


सहरसा/सनातन यादव की रिपोर्ट
पतरघट प्रखंड छेत्र के धबौली दक्षिणी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 04 में दुर्गा स्थान के समीप सेवानिवृत्त दरोगा के घर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देते लगभग तीन लाख की समानों पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना पर पतरघट पुलिस पहुंच कर विस्तृत जानकारी लिया। पीड़ित गृह स्वामी सेवानिवृत्त दरोगा शैलेन्द्र नारायण सिंह ने ओपी अध्यक्ष को आवेदन देते अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते चोरी किए गये समानों का बरामदगी की मांग किया है। वहीं दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मंगलवार की देर रात्रि 11.30 बजे से लगभग 1 बजे कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वे सभी भागलपुर में थें। चोरी की घटना का सूचना उनकी चचेड़ी पुतोहू उन्हें सूचना दिया।बुधवार की सुवह भागलपुर से पहुंचते ही देखा चोरों द्वारा उनके घर का ताला काटकर घर में रखें सामान में 500 सौ का नोट 5 हजार, सोना का बाली दो जोड़ा, सोना का मांग टीका एक, सोना का अंगुठी एक, चांदी का कटोरी एक, चांदी का पान सुपारी एक, चांदी का मछली एक, नया साड़ी 5 पल्ला, ब्लाउज का कपड़ा 10 पीस चोरी किया गया। सभी सामान के लिए चोरों ने घर में रखा गोदरेज, ट्रक को तोड़ दिया। और लगभग तीन लाख का समान चोरी होने की बात कही है। वहीं ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा घटना की सूचना मिलते ही पुअनि पंकज कुमार को घटना स्थल पर भेजा गया था। प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कि जायेगी।