KHAGARIA:मूसलाधार वर्षा का सब्जी मंडी पर नहीं पड़ा असर, बने पक्के फर्श से व्यापारी हुए खुश - Bihar City News

Thursday, October 5, 2023

KHAGARIA:मूसलाधार वर्षा का सब्जी मंडी पर नहीं पड़ा असर, बने पक्के फर्श से व्यापारी हुए खुश


IMG-20231005-WA0002
मूसलाधार वर्षा का सब्जी मंडी पर नहीं पड़ा असर, बने पक्के फर्श से व्यापारी हुए खुश

कार्यपालक पदाधिकारी और सभापति को व्यापारियों ने दिया साधुवाद

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। मूसलाधार वर्षा होने के बावजूद होल सेल सब्जी मंडी में न विक्रेताओं को और न ही क्रेताओं को न तो कादो मिला और न कीचड़। हर व्यापारी आज काफ़ी खुश थे। मंडी में प्रवेश करने के बाद लग ही नहीं रहा था की यहां मूसलाधार वर्षा का कोई असर पड़ा हो। इस मीडिया द्वारा सब्जी विक्रेताओं से यह पूछा गया कि तब और अब में क्या अंतर है ? इस पर विक्रेताओं ने जवाब में कहा यह सब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार और नगर सभापति अर्चना कुमारी की मेहरबानी से हुआ है। सब्जी मंडी के फर्श को सिमेंटेड ईंट से सोलिंग कराने से ही मंडी पर मूसलाधार वर्षा का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ज़िले के बाहर से आने वाले सब्जी व्यापारी भी आज काफ़ी खुश हैं। स्टॉल वाले व्यापारियों की बल्ले बल्ले हो गई। क्यों कि स्टॉल के सामने पक्के फर्श पर आसानी से अतिक्रमण कर अपनी दुकान फैला कर व्यापार कर रहे हैं। नगर परिषद, खगड़िया के अधिकारियों और कर्मियों को चाहिए कि सब्जी मंडी के विक्रेताओं को सख्त आदेश दें कि सिर्फ अपने स्टॉल में ही व्यापार करें, न कि पक्के फर्श पर अतिक्रमण कर।