सहरसा/पामा में मृतक के परिजन से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव - Bihar City News

Wednesday, October 4, 2023

सहरसा/पामा में मृतक के परिजन से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव


IMG-20231004-WA0008
सहरसा/सनातन यादव की रिपोर्ट/पामा मे मृतक के परिजन से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव


बता दें कि सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पामा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी अमर मुखिया पिता बेचो मुखिया का पस्तपार पेट्रोल पंप के नजदीक बीते 16 अगस्त को दो बाईक की आमने सामने की जोरदार टक्कर से मौत हुई थी ,
जिनकी सूचना पाकर मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना करते हुए तत्काल उनके पत्नी को कुछ आर्थिक सहयोग किया ,इन्ही पैसे से तब तक कुछ अपना बिजनेश चालू कर अपने जीबनयापन करने का राय दिया और सरकार से लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया
इस दौरान ग्रामीण लोगों का भी भीर उमर परी,
साथ ही उन्होंने बिहार मे 70 प्रतिशत निर्भुम लोगो को होने का होनी की बात आए और मे गरीबी पर भी चर्चा किया
इस मौके पर जाप के प्रखंड अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव, जाप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, पंचयात समिति सदस्य रंजीत कुमार साह,श्यामल किशोर सिंह, दिलीप यादव, सेलेन्द्र पटेल जाप नेता जम्हरा, पिंटू यादव , श्रवन कुमार कुशवाह ,रुपेश कुमार पामा ,सहित भारी संख्या में जाप के नेता एवं कार्यकता व ग्रामीण मौजूद रहे