बीपीआई के अनुरोध पर कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया संज्ञान, वॉर्ड 14 के बबुआगंज में हुआ फॉगिंग
ANA/Indu Prabha
खगड़िया (बिहार)। नगर परिषद के वॉर्ड संख्या 14 के बबुआगंज मुहल्ले सहित विभिन्न गली मुहल्ले में त्रिपहिया वाहन पर लगे संयंत्र से फॉगिंग कराया गया। हाल ही में दुर्गा पूजा और काली पूजा मेले में हजारों हजार लोगों का आना जाना हुआ। जगह जगह कचरे और गंदगियां फैली रही जिसे विसर्जन के बाद सफाई की गई थी। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार से अनुरोध किया था कि सफाई के बाद फोगिंग बहुत जरूरी है। कृपया, यथासमय इसकी व्यवस्था की जाय। उन्होंने इसे संज्ञान में लिया फलतः वॉर्ड में फोगिंग होने से मुहल्ले वासी को खुशी हुई। वॉर्ड संख्या 14 के बबुआगंज स्थित मीडिया हाउस चौक के बाएं बड़ी काली मंदिर, दाएं छोटी काली मंदिर और सामने में बड़ी दुर्गा स्थान की मंदिर है।