KHAGARIA:बिहार के नए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार को पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी शुभकामना - Bihar City News

Breaking News

Saturday, October 28, 2023

KHAGARIA:बिहार के नए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार को पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी शुभकामना

बिहार के नए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार को पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी शुभकामना 

डाकघरों के कार्य कलापों में आएगा बदलाव, नए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के योगदान देने से - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन 

ANA/S.K.Verma

खगड़िया (बिहार)। बिहार के नए मुख्य डाक महाध्यक्ष (सीपीएमजी) के पद पर अनिल कुमार के योगदान देने पर बिहार में भारतीय डाक विभाग में नित नई नई स्कीमों का लाभ आम डाक उपभोक्ताओं को सहज उपलब्ध होगा। अब डाककर्मियों की मनमानी नहीं चल पाएगी। उक्त बातें, पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कही। आगे उन्होंने कहा चूंकि नए मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार बिहार के ही रहने वाले हैं इसलिए बिहार वासियों के चहेते अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। डॉ वर्मा ने नए डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार का बिहार की धरती पर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा एक जमाना था जब बिहार में ही डाक महाध्यक्ष (पूर्वी) के पद पर कार्यरत थे उस वक्त डाक विभाग तीव्र गति से उत्तरोत्तर बढ़ रही थी। डॉ वर्मा ने कहा अनिल कुमार के मुख्य डाक महाध्यक्ष पद पर पदासीन होने से पूरे बिहार के डाकघरों के कार्य कलापों में तेजी आने के आसार दिखने लगेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। डॉ वर्मा ने यह भी कहा डाक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर डाक महाध्यक्ष तुंरत संज्ञान में लेकर कर्रवाई करते हैं। उनके लिए डाक उपभोक्ता सर्वोपरि हैं।