उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित मुरली चंदवा गांव मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में सरल संत नारायण दास जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।
कलश यात्रा मां सरस्वती मंदिर परिसर से शुरू हुई और मंडल टोला, ब्रह्मण टोला व लक्ष्मीपुर से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।
इस अवसर पर अनिल सिंह,अभय सिह नरेश प्रा०सिंह,सुरेश प्रा० सिंह,मनोज कुमार सिंह,नित्यानंद सिंह,जयकिशोर सिंह,
प्रभात कुमार सिंह,हृदय नारायण सिंह,हरिवंश प्रा. सिंह,मोती सिंह,अरुण सिंह,शत्रुधन प्रा० सिंह,राजकुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह,विजेन्द्र मुखिया,आर्यण कुमार सिंह,समरजीत सिंह,ओम जी, प्रियेश, गुलचन, अशोनी अन्य लोग उपस्थित थे।