नगर थानाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों के बीच खौफ बढ़ा
डीएम, एसपी के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर रहे पुलिस पदाधिकारी - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले अप्रत्याशित भीड़ और असामाजिक तत्वों, मनचले युवकों, अपराधियों के बीच खौफ पैदा कराकर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से नगर के बबुआगंज स्थित श्री बड़ी दुर्गा स्थान, श्री बड़ी काली स्थान, दाननगर स्थित छोटी काली मन्दिर के रास्ते टाऊन थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सशस्त्र पुलिस बलों जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थी फ्लैग मार्च किया गया, जिसका मंदिर परिसर के चारों तरफ बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा। कुछ देर के लिए सारे दर्शक अचंभित हो गए थे। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अमितेश के निर्देश का अक्षरशः पालन होते देखा गया। मौके पर उपस्थित बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक के निर्देश का अक्षरशः पालन होते देखा जा रहा है। फलतः पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण दुर्गा पूजा समारोह अवश्य शांति पूर्वक संपन्न होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। वैसे डीएम, एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ खुद नगर भ्रमण कर स्थिति से समय समय पर अवगत हो रहे हैं।