सुप्रसिद्ध चिकित्सक के साथ मिलकर लायंस क्लब के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट/ रामानंद कुमार मधेपुरा
मधेपुरा/गौरतलब है कि लायंस क्लब के द्वारा लगातार दूसरा दिन ,दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा मेडिकल कैंप, जिसमें आंखों का जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सर्दी खांसी बुखार, का जांच किया गया और दवा दिया गया। यह कार्यक्रम बड़ी दुर्गा मंदिर स्टेशन चौक के पास किया गया, सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं के साथ, समुचित दवा दिया गया। यह कार्यक्रम लायन डॉक्टर आरके पप्पू के अध्यक्षता में किया गया ,जिसमें शहर के चर्चित चिकित्सा लायन डॉक्टर एसएन यादव, लायन डॉक्टर आरके पप्पू,( अध्यक्ष), लायन डॉक्टर अंजनी कुमार लायन डॉक्टर संजय कुमार(सचिव ),लायन डॉक्टर विवेक कुमार, के द्वारा सभी मरीजों को देखा गया और समुचित दवा दिया गया। उपस्थित हमारे सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। लायन विकास सर्राफ ( कोषाध्यक्ष),के द्वारा समुचित दवा का व्यवस्था किया गया, मैं उनको बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। हमारी उपस्थित सदस्य, लायन बबलू कुमार, लायन सुमन कुमार, लायन अशोक गुप्ता, लायन राजीव सर्राफ ,एवं लायन आनंद प्राणसूखा , का सहयोग सराहनीय रहा।