सहरसा:पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर निकाला फ्लैग मार्च - Bihar City News

Breaking News

Friday, October 20, 2023

सहरसा:पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर निकाला फ्लैग मार्च 
सनातन कुमार संवाददाता सहरसा
बताते चले की पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व  पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार पतरघट ओपि अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने किया।
फ्लैग मार्च पस्तपार  लहौना  ठाढी सखुआ सबैला और रहूआ होते हुए केशवपुर तक निकाला गया वही इस संबंध में पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि पूजा में किसी तरह का व्यक्ति विशेष को आहत करने वाले किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग है ।
वही फ्लैग मार्च में शामिल पतरघट ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान पस्तपार  पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार नरेंद्र कुमार सिंह  पंकज कुमार यादव वरुण कुमार शर्मा एवं सभी पुलिस बल शामिल थे ।