मानवता का मिसाल पेश कर समाज सेवा में लीन लायंस क्लब /डॉक्टर आर के पप्पू
ब्यूरो रिपोर्ट/ रामानंद कुमार मधेपुरा
मधेपुरा/जहां पुरे भारत विजयादशमी में लीन वही लायंस क्लब मधेपुरा तमाम काम को विराम लगाते हुए समाज हित में लीन होकर अग्रसर का काम दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज पहला दिन डायबिटीज कैंप लगाकर किया गया। आज शहर के बीचो-बीच बड़ी दुर्गा मंदिर के सामने डायबिटीज चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें करीब 300 मरीज का स्वास्थ्य जांच किया गया। और करीब 100 मरीज का डायबिटीज चेकअप किया गया। समुचित दवाई के साथ-साथ ब्लड शुगर का चेक किया गया, और सभी को परामर्श दिया गया। इस कार्यक्रम में शहर के चर्चित चिकित्सक लायन डॉ एस एन यादव, लायन डॉक्टर आरके पप्पू, (अध्यक्ष ) लायन डॉक्टर संतोष प्रकाश, लायन डॉक्टर अंजनी कुमार के द्वारा सभी मरीजों को देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब के सदस्य लायन ओम श्रीवास्तव ,लायन विकास सर्राफ, लायन राजीव सर्राफ, लायन अशोक गुप्ता, लायन मनीष प्रांशुखा, लायन अर्पणा कुमारी, लायन सिद्धार्थ कुमार उपस्थित थे। वही डॉक्टर आर के पप्पू ने सभी से अपील किया की दुर्गा पूजा के दौरान लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा की जाने वाली एक्टिविटी का डेट वाइज कर दिया गया है। सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध है की सभी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। जिनका निम्न प्रकार कार्यक्रम है 21. 10. 23 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे
22.10. 23 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
23. 10. 23 शाम 6.00 बजे से 8:00 बजे तक, 1 क्विंटल खीर का वितरण
24 10 23 शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक हलुआ का वितरण। वहीं मौजूद लोगों ने कहा कि लायंस क्लब का इस मानवता हित को देखते हुए यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय हो रहा है। हम लोगों को काफी खुशी है खासकर डॉक्टर आरके पप्पू के द्वारा अपनी तमाम काम को विराम लगाकर समाज हित में लिन होकर इस लगन और मेहनत को हम लोग सराहना करते हैं, क्योंकि आज के युग में गरीबों की सेवा बहुत ही कम लोग को करते देखने को मिलता है। लेकिन आज भी ऐसे व्यक्तित्व है जो हर पल हर समय समाज की उस दहलीज तक सेवा का भाव रखते हैं, जिनका हम लोग कभी कल्पना नहीं किए थे, लेकिन आज लायंस क्लब के द्वारा देखने को मिल रहा है।