KHAGARIA:अष्टादश भुजेश्वरी मां दुर्गा शक्तिपीठ में हुआ आरती व भजन संध्या, रजिस्ट्रार भी पहुंचे - Bihar City News

Breaking News

Friday, October 20, 2023

KHAGARIA:अष्टादश भुजेश्वरी मां दुर्गा शक्तिपीठ में हुआ आरती व भजन संध्या, रजिस्ट्रार भी पहुंचे

अष्टादश भुजेश्वरी मां दुर्गा शक्तिपीठ में हुआ आरती व भजन संध्या, रजिस्ट्रार भी पहुंचे 

अलख आश्रम के तीनों धुना के समक्ष साधक कर रहे हैं साधना 

ANA/S.K.Verma 

खगड़िया (बिहार)। अघोर राजतंत्र के संस्थापक बाबा दिनेश गुरु अलख द्वारा 111 नरमुंड पर स्थापित अष्टादश भुजेश्वरी दुर्गा मन्दिर में भक्तजनों की संख्या में वृद्धि रही है। ज़िले के अलावा मुंगेर, गया, नवगछिया समस्तीपुर, पटना ज़िले से भी बाबा के अनुयायी बाबा से आशीर्वाद लेने और माता रानी का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के साथ साथ अलख आश्रम में बने तीनों धुना के समक्ष बैठ कर साधना करने पहुंच गए हैं। गुरु अलख के सान्निध में संध्या आरती एवं भजन गायन आचार्य राम जी मिश्र (दिल्ली), डॉ अरविन्द वर्मा तथा दिव्या कुमारी ने की। आरती और भजन कार्यक्रम में पुरुष, महिलाएं, कुंवारी कन्याएं तथा बच्चे भी शरीक हुए। उपस्थित भक्तजनों में प्रमुख थे रजिस्ट्रार नवनीत कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी व पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा, एडवोकेट अजय कुमार सिंह, वरुण सिंह, दिव्या कुमारी, मुकेश वर्मा, अरुण वर्मा, विजय सिंह, अमन कुमार तथा आनंद राज आदि।