मिलिट्री जवान की समस्या सुनने डीएम अमित पाण्डेय खुद सीढ़ी से चलकर आए नीचे, दिया आश्वासन
जनता दरबार में 58 लोगों ने डीएम को सुनाई अपनी फरियादें
ANA/Arvind Verma
खगड़िया (बिहार)। समाहरणालय भवन में ज़िले की आम जनता की समस्याओं को सीधे आमने सामने बैठकर सुनने और समय रहते समस्याओं के समाधान हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों के सहयोग से ऑन स्पॉट निपटान करने का बीड़ा ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने उठा रखा है। जब से इनकी पदस्थापना ज़िले में हुई है तब से आम जनता से सीधे जुड़ने का इन्होंने प्रयास किया जिसका सुपरिणाम अब सामने आने लगा है। अब ज़िले के सुदूर देहात में रहने वाले निरीह आम नागरिक खासकर महिलाएं बेहिचक जनता दरबार में पहुंच कर सीधे अपनी फरियाद ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय को सुना रहे हैं और समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। 58 व्यक्तियों ने जनता दरबार में अपनी समस्याएं ज़िला पदाधिकारी को सुनाई। एक मिलिट्री के जवान की समस्या को जिला पदाधिकारी ने खुद सीढ़ी से चलकर नीचे आए और सुने। डीएम ने फोरन समस्या समाधान कराने का आश्वासन मिलिट्री के जवान को दिया । यह सुन जवान के चेहरे पर खुशी का इजहार दिख रहा था। इस वाकिया को देख डीएम के प्रति अन्य नागरिकों में अच्छा प्रभाव पड़ा। मौके पर मीडिया कर्मी डॉ अरविन्द वर्मा एवं अरुण वर्मा भी मौजूद थे।