MADHEPURA:मधेपुरा/पिता द्वारा लापता पुत्र को लेकर थाने में आवेदन देकर जल्द से पता लगाने की लगाई गुहार - Bihar City News

Breaking News

Saturday, September 16, 2023

MADHEPURA:मधेपुरा/पिता द्वारा लापता पुत्र को लेकर थाने में आवेदन देकर जल्द से पता लगाने की लगाई गुहार


रिपोर्ट:सनातन यादव/मधेपुरा
थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी में एक पिता द्वारा अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पिता ललन कुमार यादव, घर: पड़रिया वार्ड03 जिला मधेपुरा, द्वारा आवेदन दे कर बताया गया कि दिनांक 10.09.2023 को मेरा पुत्र सौरभ कुमार उम्र-17 वर्ष सब्जी खरीदने चाँदनी चौक पर गया हुआ था, करीब 10 बजे रात्रि तक घर वापस नहीं आये तो मुझे शंका हो गया कि नाना के घर पर रह गये होंगे, चूँकि उनका नाना का भी घर चाँदनी चौक पर ही है, इसलिए रात को खोजबीन नहीं किये जब दिन 11.09.23 को भी नहीं घर आये तब हम अपने से चाँदनी चौक पर आये सभी जगह उनके नाना के घर पर भी पता लगाये, मुझे जब वहाँ कोई पता नहीं चला तब अपने सारे रिलेटिव को फोन के माध्यम से पता किये लेकिन कही पता नहीं चला। तब मुझे शंका होने लगा कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे पुत्र को बहला-फुसला कर गुम कर दिया है या मजदुरी करवाने बाहर लेके चला गया है।



यह मामला बहुत ही चिंताजनक है। लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे सभी संभव प्रयास करें ताकि लड़का जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट सके।

इस स्थिति में हम सभी को सतर्क रहना आवश्यक है और लड़के की खोज में मदद करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। हम आशा करते हैं कि [लड़का] जल्दी से जल्दी अपने परिवार के पास सुरक्षित लौटेंगे।

कही दिखे तो जरूर पहचान करें:
नाम: सौरभ कुमार
पिता: ललन यादव
मोबाईल नं:8873433931