सनातन यादव/सहरसा
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की अवर निरीक्षक की सहरसा जिला के पतरघट ओपी में योगदान करने के बाद काम शुरू कर दिया है। सहरसा जिला एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अजय कुमार पासवान पतरघट ओपी थाना में योगदान दिया है
गुरुवार को पतरघट ओपी पहुंचकर नवपदस्थापित ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने योगदान दिया। नवपदस्थापित ओपी प्रभारी के समक्ष क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की कई चुनौतियां हैं। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों बैंक कर्मियों सीएसपी संचालक व पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर सहित अन्य के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर अपराध नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करेंगे।