MADHEPURA:मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और प्रसव ऑपरेशन थियेटर को लक्ष्य योजना के तहत ग्रेड ए का प्रमाण पत्र दिया गया - Bihar City News

Breaking News

Friday, September 22, 2023

MADHEPURA:मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और प्रसव ऑपरेशन थियेटर को लक्ष्य योजना के तहत ग्रेड ए का प्रमाण पत्र दिया गया


रिपोर्ट: सनातन यादव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मधेपुरा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष और प्रसव ऑपरेशन थियेटर को लक्ष्य योजना के तहत ग्रेड ए का प्रमाण पत्र दिया है.यह सदर अस्पताल की बड़ी उपलब्धि है.ग्रेड ए का सर्टिफिकेट मिलने से कर्मियों के चेहरे खिले हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर सचिव और मिशन निदेशक द्वारा जारी पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि 15 और 16 नवंबर 2021 को केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल की सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप जांच-पड़ताल की थी.उक्त जांच दल के प्रतिवेदन के अनुसार मधेपुरा सदर अस्पताल के लेबर रूम को 100 प्रतिशत अंक और प्रसव ऑपरेशन थियेटर को 100 प्रतिशत अंक मिले. परिणाम स्वरूप इस अस्पताल को ग्रेड ए का प्रमाण पत्र दिया गया है.सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड को राष्ट्रीय स्तर से लक्ष्य प्रमाणीकरण हासिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डा मिथलेश कुमार ठाकुर ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. कर्मियों के अथक प्रयास व सामूहिक सहयोग को महत्वपूर्ण बताया.