बिहार सिटी न्यूज/सनातन यादव/सहरसा
कांवर यात्रा का किया गया शुभारंभ।
खारी गांव स्थित माधविद्यालय खारी के काली मंदिर से हुआ.रवाना और पूरे खारी पंचायत होते हुए 30 तारिक रोज शनिवार को पस्तपार पहुंचकर यहां से सीधे महादेव पूर घाट के लिए प्रस्थान करेगी और वाहा से गंगा स्नान कर वापस फिर से पस्तपार होते हुए मधेपुरा जिला के विख्यात मंदिर सिंहेश्वर अस्थान बाबा नगरी में जलाभिषेक करने के साथ यह संपन्न हो गा जिसका अधियक्षता कर रहे नाड़ी खारी पंचायत के वर्तमान समिति रूबी देवी पति अमरेंद्र यादव एवम् ग्रामीण निम्मी भर्ती उर्फ कृष्णा,उताकर्ष कुमार और धाबौली पूर्वी पंचायत के सबैला वार्ड नंबर दो के वार्ड शदस गोपाल कुमार एवम् गोगरी जमालपुर के एसबीआई स्टाप कुमार बिट्टू और समस्त पतरघट प्रखंड एवम् मुरलीगंज प्रखंड के सार्धालु उपस्थित रहेंगे