SUPAUL: सुपौल में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: 121 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, November 4, 2025

SUPAUL: सुपौल में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: 121 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सुपौल: एसएसबी की 45वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी सीमा चौकी के जवानों ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 121 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पिलर संख्या 199/6 के रास्ते नेपाल से प्रतिबंधित सामान की तस्करी की जाने वाली है। सूचना के आधार पर जवानों की एक विशेष टीम बनाकर चिन्हित स्थान पर भेजा गया।

जवानों ने मौके पर एक व्यक्ति को बोरा लेकर नेपाल से भारतीय सीमा की ओर आते देखा। जैसे ही वह भारतीय सीमा में प्रवेश किया, जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बोरे से 121 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के गौतम कुमार दास के रूप में की गई है। जवानों ने मौके से ही उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।