SAHRSA: पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना पर पामा गांव में छापा मारकर एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Monday, November 3, 2025

SAHRSA: पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना पर पामा गांव में छापा मारकर एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पामा पंचायत के घुनसाहा वार्ड संख्या 12 में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक बिंडोलिया बरामद करते हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि घुनसाहा गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी और उनके निर्देश पर टीम गठित कर रविवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा अर्धसैनिक बल, एसटीएफ, सीआईएसएफ के जवान, एएसआई विकास कुमार सिंह, पीटीसी कविन्द्र मांझी सहित थाना पुलिस बल शामिल थे। टीम ने घुनसाहा वार्ड संख्या 12 निवासी वकील राय के घर पर दबिश दी, जहां तलाशी के दौरान तीन देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक बिंडोलिया बरामद की गई। मौके पर ही वकील राय को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वकील राय पहले भी हथियार रखने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है तथा इसी आरोप में वह पहले भी जेल जा चुका है। बरामद हथियारों के संबंध में थाना में कांड संख्या 104/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध हथियारों की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाना है। हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथियार तस्करी और आपराधिक घटनाओं की सूचना बढ़ने के बाद पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।