SUPAUL: 1380 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, November 5, 2025

SUPAUL: 1380 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार।



    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी नरपतपट्टी के जवानों ने मंगलवार को नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त किया, हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया.

कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सीमा चौकी नरपतपट्टी के जिम्मेवारी क्षेत्र स्पर संख्या 2270 के पास से कोसी नदी के रास्ते तस्कर नेपाल से शराब की खेप लेकर भारतीय सीमा में आने वाले हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर जवानों को चिह्नित स्थान पर भेजा गया. वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि कोसी नदी के रास्ते एक नाव स्पर की तरफ आ रही है. नाव को किनारा कर उस पर सवार व्यक्ति सामान उतारने लगा. इस दौरान एसएसबी जवानों पर नजर पड़ते ही तस्कर कोसी नदी के रास्ते फरार हो गया. जवानों ने जब नाव की तलाशी ली तो 1380 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि जब्त शराब को भपटियाही थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.