बिहार में 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, November 6, 2025

बिहार में 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में  क्षेत्र के सभी ग्यारह पंचायतों में सभी 105 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजें से प्रारंभ हो गया. जिसके बाद शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें कतारबद्ध होकर लाइन में लगीं रहीं . चिलचिलाती धूप तथा उमस के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था. लेकिन जैसे जैसे धूप तीखा सभी मतदान केंद्रों पर टेंट की व्यवस्था नहीं किए जाने से चिलचिलाती धूप का असर भी देखा जा रहा था. जबकि प्रशासनिक स्तर पर मध्य विद्यालय पतरघट को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. उक्त मतदान केंद्र संख्या. 38,39, 40,41,42,43, पर कूल छह मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदान का आलम यह रहा की दोपहर तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान हो चुका था. सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेने सुबह से लेकर शाम तक व्यय प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी इंन्द्रदेव कुमार निराला , सीओ प्रिस प्रकाश, थाना अध्यक्ष शशि कुमार , पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, सहित अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दर्जनों मतदान केंद्रों का जायजा लेते निरीक्षण किया.  तथा मतदान केंद्र पर मौजूद मतदान कर्मियों तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा की मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में होना चाहिए.
 समाचार प्रेषण तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिला था.