BOLLYWOOD NEWS: रिलीज़ से पहले रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ विवादों में। - Bihar City News

Breaking News

Friday, November 28, 2025

BOLLYWOOD NEWS: रिलीज़ से पहले रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ विवादों में।


Bollywood News: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म की कहानी और कुछ दृश्यों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये शहीद मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी और उनके गुप्त ऑपरेशनों से काफी मिलते-जुलते हैं। इसी वजह से मेजर शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की गई है। उनका कहना है कि फिल्ममेकर ने न तो परिवार से अनुमति ली और न ही फिल्म को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा की, लेकिन सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लगातार मेजर शर्मा की असली कहानी से जोड़ा जा रहा है, जो परिवार के लिए भावनात्मक रूप से तकलीफदेह है।

परिवार ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले उन्हें इसकी प्राइवेट स्क्रीनिंग दिखाई जाए, ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि फिल्म में किसी संवेदनशील सैन्य घटना को गलत, बढ़ा-चढ़ाकर या व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल नहीं किया गया है। उनका आरोप है कि शहादत को किसी तरह के मनोरंजन या प्रमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देशक, निर्माता, OTT प्लेटफ़ॉर्म और सेंसर बोर्ड तक कई पक्षों को इसमें शामिल किया है। परिवार का कहना है कि देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की असल कहानी को बिना अनुमति और संवेदनशीलता के प्रस्तुत करना गलत है।

दूसरी ओर, फिल्म टीम की ओर से दावा किया गया है कि ‘धुरंधर’ पूरी तरह से एक फिक्शन थ्रिलर है और इसे किसी असली व्यक्ति या घटना पर आधारित नहीं किया गया है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद भी फिल्म निर्माताओं का कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब मामला पूरी तरह हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर है—कि फिल्म अपनी तय तारीख को रिलीज़ हो पाएगी या इसे रोक दिया जाएगा। इस विवाद ने फिल्म को अब और भी ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है, और दर्शकों में भी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।