BIHAR/KHAGARIA: खगड़िया में भाजपा के पूर्व महामंत्री को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर, अपराधियों ने नई सरकार को दी चुनौती - Bihar City News

Breaking News

Friday, November 28, 2025

BIHAR/KHAGARIA: खगड़िया में भाजपा के पूर्व महामंत्री को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर, अपराधियों ने नई सरकार को दी चुनौती


खगड़िया में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता दिलीप कुमार को गोली मार दी। गोली लगते ही दिलीप कुमार जमीन पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बुलेट उनके सीने के पास जा लगी।

घटना के तुरंत बाद दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा— “मुझे किसी ने गोली मार दी है, जल्दी आओ मुझे बचा लो…” स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेगूसराय रेफर कर दिया।

बीजेपी नेता बिशनपुर मोड़ के पास त्रिभुवन टोला पुलिया से गुजर रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, वह किसी काम से घर से निकले थे।

पहले से रची गई थी साजिश
जांच में यह सामने आया है कि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। उन्हें दिलीप कुमार की आवाजाही की पूरी जानकारी थी। नेता के जैसे ही पुलिया के पास पहुंचने पर अपराधियों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ गोली चलाई और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।