सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ में हुए हर्ष फायरिंग कांड के दूसरे आरोपित मो सरफराज को पुलिस ने शुक्रवार को बड़े ही नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि उक्त मामले में सरफराज की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार को मो सरफराज किसी मामले में पैरवी करने के लिए सदर थाना पहुंचा था. इसी दौरान आसूचना इकाई के पदाधिकारी लगातार उसके लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे. जब लोकेशन थाना परिसर में मिला तो जिला आसूचना इकाई की पुलिस टीम तुरंत सतर्क हो गयी. मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस ने सरफराज को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सरफराज खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए भागने लगा. थाना परिसर में ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही देर में सरफराज को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सरफराज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. मालूम हो कि कुछ दिन पहले गांधीपथ इलाके में हर्ष फायरिंग की घटना ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने जांच के दौरान सरफराज की भूमिका को संदिग्ध पाया था और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.
Saturday, September 13, 2025
Author Details
Chiranjeev Parmar Bureau Chief Of Bihar City News:- Top News Headlines From Bihar. Follow Bihar's latest and LIVE news updates from the field of politics, education, society,Crime and others News.