ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन के बीच ठगी का मामला आया सामने डिलीवरी ब्वाय को बनाया बंधक, कूरियर कर्मियों ने आकर दिये कपड़े के रुपये सहरसा. ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन के बीच ठगी का मामला सामने आया है.
छठ घाट चौक निवासी छात्र पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर कपड़े का ऑर्डर किया था. पार्सल डिलीवरी के बाद जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें कपड़े की जगह रद्दी कागज निकला. पंकज कुमार ने बताया कि इस घटना की पुष्टि करने के लिए उन्होंने अपने मित्र के नाम से दोबारा ऑर्डर किया. डिलीवरी ब्वाय जब सामान लेकर पहुंचा तो उसके सामने ही छात्रों ने पैकेट खोला. इस बार भी कपड़े की जगह पार्सल में रद्दी कागज ही भरा हुआ था. मामले के खुलासे के बाद छात्रों ने आक्रोश में आकर डिलीवरी ब्वाय को बंधक बना लिया और पहले दिये गये रुपये की वापसी की मांग करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख डिलीवरी ब्वाय ने अपने कार्यालय में फोन कर सहयोगियों को बुलाया. कुछ देर बाद पहुंचे कुरियर कंपनी के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और छात्र का रुपये वापस कर दिया. मामले पर कुरियर कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी कंपनी केवल ऑनलाइन कंपनियों से आये सामान को ग्राहक तक पहुंचाने का काम करती है. इस तरह की ठगी में कुरियर कंपनी की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से कई फर्जी वेबसाइट और लिंक सक्रिय हैं, जो सस्ते दाम पर आकर्षक सामान दिखाकर ग्राहकों को जाल में फंसा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का ऑर्डर करते समय कंपनी की प्रामाणिकता की जांच करें और केवल भरोसेमंद, आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदारी करें.