पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात जयरामपुर वार्ड संख्या 10 से कोडिन युक्त कफ सिरफ भारी मात्रा में बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई फरार हो गया.
पुलिस ने कहा कि सूचना मिली कि किराना दुकानदार चंदन कुमार व उसका भाई संदीप मंडल कोडिन युक्त कफ सिरफ बेचता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जयरामपुर वार्ड संख्या 10 निवासी किराना दुकानदार चंदन कुमार पिता हरिकिशोर मंडल के घर छापेमारी की. इस दौरान 932 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया है. इसकी कुल मात्रा 93.200 लीटर है. बरामद कफ सिरप के संबंध में जब वैध कागजात मांगा गया, तो चंदन कुमार कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने मौके से चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. वहीं उसका बड़ा भाई संदीप कुमार फरार हो गया. पूछताछ में चंदन ने बताया कि वह भाई संदीप के साथ मिलकर सिरफ की बिक्री करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.