Madhepura: 170 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Bihar City News

Breaking News

Saturday, August 16, 2025

Madhepura: 170 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

                     अरार थाना पुलिस को गुरुवार की रात बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 170 ग्राम स्मैक तस्कर एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान अरार थाना क्षेत्र के राकियापट्टी वार्ड संख्या-सात निवासी प्रियतम कुमार यादव के रूप में हुई. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रियतम कुमार यादव से स्मैक का तस्करी करता है.

सूचना पुलिस ने कार्रवाई की. छापेमारी में मिली सफलता एसडीपीओ अविनाश कुमार के निर्देशन में गुरुवार की रात विशेष टीम बनायी गयी. टीम में अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार, भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआइ राजीव कुमार (भर्राही), डीआईयू शाखा मधेपुरा के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे. रात में ही राकियापट्टी स्थित प्रियतम कुमार के घर की नाकेबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान 170 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू, 1,03,750 रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने मौके पर ही स्मैक तस्कर प्रियतम कुमार यादव को गिरफ्तार किया. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.