Madhepura: 10 हजार का बिजली बिल बना मौत का कारण, भाई ने भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या - Bihar City News

Breaking News

Saturday, August 16, 2025

Madhepura: 10 हजार का बिजली बिल बना मौत का कारण, भाई ने भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या

         ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

 बिहार के मधेपुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां घैलाढ़ थाना इलाके के रतनपुरा वार्ड पांच में बिजली बिल को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. सगे भाई उमाकांत यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छोटे भाई श्याम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना में मृतक के पिता प्रयाग प्रसाद यादव, मां सत्यभामा देवी और छोटे भाई बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज घैलाढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक श्याम यादव और उसके बड़े भाई उमाकांत यादव के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उमाकांत यादव, उसकी पत्नी पार्वती देवी, ससुर, साला और 4-5 अज्ञात लोगों ने मिलकर श्याम यादव और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हमले के दौरान श्याम यादव को सिर पर गंभीर चोट लगी. परिजन तुरंत उसे पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे भाई बबलू कुमार ने बताया चारों में भाई के जमीन का बंटवारा पहले हो चुका है लेकिन बिजली मीटर एक ही है. इस बार 10 हजार रुपए बिजली बिल आया था.