Madhepura:-लालू के इंजीनियर नेता ने कर दिया 'खेला', RJD के पाले में आ गए JDU के कई लीडर; छोड़ दिया नीतीश का साथ। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, July 26, 2025

Madhepura:-लालू के इंजीनियर नेता ने कर दिया 'खेला', RJD के पाले में आ गए JDU के कई लीडर; छोड़ दिया नीतीश का साथ।

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

    मधेपुरा। सदर प्रखंड के भदौल मेला ग्राउंड में पूर्व मुखिया जयप्रकाश ज्योति की अध्यक्षता में राजद का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजद नेता ई. प्रणव प्रकाश ने जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र दास व उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई।मौके पर ई. प्रणव ने कहा कि जदयू नेताओं का राजद की सदस्यता लेना बड़ी उपलब्धि है। साथ ही महागठबंधन सरकार के 17 महीने की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों को सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा।खासतौर पर माई-बहिन मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये, हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री, समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1500 रुपये, हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करना प्राथमिकता होगी।इसके अलावा, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोका जाएगा। जिला स्तर पर चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को पटना-दिल्ली जाकर इलाज करने की आवश्यकता नहीं पड़े। मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।