सं सू सहरसा पस्तपार। पस्तपार हाता टोला पुल के पास बुधवार की रात संध्या गस्ती पुलिस ने बाइक सवार दो युवक को एक लोडेड देशीकट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के गेनहरसन गांव वार्ड संख्या 01 निवासी अजीत कुमार, पिता परमानंद ठाकुर (2) पस्तपार थान छेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव वार्ड संख्या 02 निवासी राहुल कुमार पिता अमित ठाकुर शामिल है। वही थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि बुधवार शाम संध्या गश्ती के दौरान हाता टोला पुल के पास एक स्प्लेंडर जिसका रजी, न० BR 11P 0972 बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। पुलिस वाहन को देख भागने लगे, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। वही तलाशी के दौरान अजीत कुमार के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है। युक्त दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार