SAHARSA/सहरसा वासियों की हो गई बल्ले-बल्ले, नए फैसले से गांव के लोग हो जाएंगे खुश! - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, April 22, 2025

SAHARSA/सहरसा वासियों की हो गई बल्ले-बल्ले, नए फैसले से गांव के लोग हो जाएंगे खुश!

        ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा। आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के जर्जर सड़क चकाचक नजर आएगी। जिससे लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। इनमें तटबंध के भीतर की भी कई सड़कें शामिल है।

तटबंध के अंदर की कई सड़क गत वर्ष आए बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी।

जिसका भी निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग निविदा प्रकाशन के बाद इसे अंतिम रूप देने में जुटा है।

वर्तमान में जिले के दोनों प्रमंडल में 214 सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण पर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

सहरसा में 83 व सिमरीबख्तियारपुर में बनेंगे 131 सड़क

सहरसा ग्रामीण कार्य प्रमंडल के पांच प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में 83 सड़क का एवं सिमरीबख्तियारपुर ग्रामीण कार्य प्रमंडल के पांच प्रखंड में 131 सड़कों का निर्माण होगा।

इन सड़कों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा पहली बार ग्लोबल टेंडर किया गया है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद विभाग कागजात व वित्तीय बीड की जांच कर रही है। जिसके बाद कार्यादेश निर्गत किया जाएगा।

सहरसा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभागीय स्तर पर टेंडर को अंतिम तौर पर जांच की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर की जा रही है।

जर्जर हो चुकी है कई सड़कें

214 में ऐसी कई सड़कें हैं जिसका निर्माण वर्षों पूर्व हुआ था। वह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा तटबंध के भीतर की कई सड़क है जो बाढ़ में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इसके अलावा अन्य कई सड़क हैं जिसमें राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाई होती थी। इनमें से कुछ में पुल-पुलिया का निर्माण भी होगा।

विभागीय जानकारी के अनुसार इसबार सड़कों का बेहतर रखरखाव के लिए भी तैयारी की जा रही है। ताकि सड़क टूटने पर समय पर उसकी मरम्मत हो सके।


गंगापुर के विकास यादव, घोघसम के दीनदयाल प्रसाद ने बताया कि सड़क का निर्माण होने से लोगों का आवागमन सुलभ होगा।