सं सू सहरसा/पतरघट:मुक़द्दस महीना रमजान के अंतिम दिन रविवार शाम चांद के दीदार के बाद सोमवार को ईद का त्योहार मनायी गई। ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गई और एक दूसरे को गले लगा मुबारकबाद दी गई। इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए माहे रमजान तप और मुक़द्दस का महीना रहा। रोजेदारों ने रोजे रखे। रविवार शाम चांद के दीदार के बाद सोमवार के लिए ईद की घोषणा हुई। सुबह पस्तपार पंचायत के लहौना गांव स्थित ईदगाह, मदरसा, स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। रोजेदारों और आस्थावानों ने देश में अमन चैन और भाईचारे के लिये दुआ की। उसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के आसपास मेला भी लगा। जिसमें बच्चों ने खूब खरीदारी की।दिन में सेवइयों का दौर चला। पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में निष्ठा के साथ त्योहार मनाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार