सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान श्रुति कुमारी (23 वर्ष) के रूप में हुई जो अपने पति बनमा इटहरी निवासी मिथिलेश कुमार मिलन के साथ उसक मकान में रहती थी. खुदकुशी की वजह पति-पत्नी के विवाद को बताया जा रहा है. मृतका की बहन का आरोप है कि उसकी बहन को झांसे में रखकर उसके जीजा ने प्रेम-विवाह किया था. वह पहले से ही शादीशुदा था.
पति के साथ विवाद के बाद खुदकुशी
मृतका श्रुति कुमारी का घटना के दिन अपने पति के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद पत्नी ने घर का कमरा अंदर से बंद कर लिया. जिसके बाद गुस्साया पति भी शाम में विवाद के बाद घर से कहीं बाहर चला गया. उसके बाद पति ने पत्नी को लगातार फोन किया. लेकिन पत्नी ने फोन नहीं उठाया. सुबह जब उसका पति कमरे पर गया तो कमरा अंदर से बंद था. काफी कोशिश के बाद भी उसकी पत्नी ने कमरा नहीं खोला और कमरे के अंदर से कोई हरकत भी नहीं सुनाई दी. उसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दी.
कमरे में फंदे से झूल रही थी पत्नी
मकान मालिक के काफी कोशिश के बाद भी जब कमरे के अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो आसपास के लोगों की मौजूदगी में पति ने सीढ़ी लगाकर वेंटीलेटर से झांका तो देखा कि उसकी पत्नी बंद कमरे के अंदर फंदे से झूल रही है. उसके बाद मृतक के पति ने घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. वहीं मकान मालिक ने घटना की सूचना सदर थाना को दी.
पति पर लगे गंभीर आरोप
सुसाइड की सूचना पर पहुंची मृतका की मां और बहन ने मृतका के पति पर गंभीर आरोप लगा. जिसमें मृतका की बहन ने कहा कि उसकी बहन का पति मिथिलेश पूर्व से ही शादीशुदा था. इसके बाद भी उसने मेरी बहन को प्यार के चक्कर में फंसाकर वर्ष 2023 में भगाकर उससे शादी कर ली.
पहले से शादीशुदा था पति?
मृतका की बहन ने कहा-‘ मेरी बहन नेटवर्किंग का काम करती थी. एक दिन ट्रेन में सफर के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई. यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. लेकिन लड़के ने उसकी बहन को धोखे में रखते हुए मेरी बहन के साथ भागकर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शादी कर ली.’