SAHARSA:-सहरसा में चचेरे भाई का मामूली विवाद में मर्डर:इलाज के दौरान गई जान। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, March 29, 2025

SAHARSA:-सहरसा में चचेरे भाई का मामूली विवाद में मर्डर:इलाज के दौरान गई जान।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

     सहरसा में मामूली विवाद में मर्डर हुआ है। पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नं• सात में मुर्गी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। हांलाकि, पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई मे लगी है।

राजा साहा नाम का युवक मुर्गी का चूजा खरीदकर अपने चचेरे भाई चंदन कुमार के घर आया। चंदन ने राजा से कहा कि जब उनके घर में मुर्गी नहीं पाली जाती और न खाया जाता है, तो उसे क्यों लाया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। गुस्से में आकर राजा ने पास रखे चाकू से चंदन पर हमला कर दिया।

इलाज के दौरान गई जान

गंभीर रूप से घायल चंदन (35) को पहले पतरघट पीएचसी ले जाया गया। वहां से उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई। मृतक की पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं।

परिजनों ने बताया कि 12 तारीख को राजा की बहन की शादी थी, जिसमें सभी ने मिलजुल कर भाग लिया था। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पतरघट थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि मुर्गी के बच्चे को लेकर विवाद हुई है। जिसमें एक युवक की तेज हथियार से वार के बाद इलाज के दौरान मौत हुई। फिलहाल इस मामले मे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी किया जा रहा है।