बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का नाम रोशन हुआ है। डीसी इंटर कॉलेज के छात्र रिशु कुमार ने कला संकाय में बिहार टॉप-5 में स्थान हासिल किया है। बेटे के सफलता को लेकर मां-बाप बेहद खुश हैं।
रिशु कुमार सिमरी बख्तियारपुर के पुरानी बाजार, वार्ड नंबर-18 के रहने वाले हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी की। रिशु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनका लक्ष्य IAS अधिकारी बनने का है।
रिशु के घर बधाइयों का लगा तांता
सफलता की खबर मिलते ही रिशु के घर बधाइयों का तांता लग गया। परिवारजन, रिश्तेदार, शिक्षक और स्थानीय लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। रिशु के पिता ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।डीसी इंटर कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि रिशु की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। पूरे सिमरी बख्तियारपुर में जश्न का माहौल है। रिशु के पिता राजकुमार मोदी इलाके मे टेंट के कारोबार करते है। इकलौते बेटे की सफलता को लेकर मां रिंकी देवी भी बेहद खुश है।
रिशु की इस उपलब्धि से न केवल सहरसा बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन हुआ है। अब वह IAS बनने के अपने सपने को पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं।