Madhepura:-सदर थाना परिसर में आगमी होली को लेकर रविवार को शांति समिति बैठक आयोजित। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, March 9, 2025

Madhepura:-सदर थाना परिसर में आगमी होली को लेकर रविवार को शांति समिति बैठक आयोजित।

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

डीजे पर पूर्ण तरह प्रतिबंध सादगी से मनाए होली :एसडीएम संतोष कुमार
असमाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनिक नजर :एएसपी प्रवेंद्र भारती
सदर थाना परिसर में रविवार को सदर एसडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. वहीं बैठक का संचालन एएसपी प्रवेन्द्र भारती प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं सदर थाना प्रभारी विमलेन्दु कुमार ने कि बैठक में प्रशासन ने होली पर्व को शांति व भाईचारे की के साथ पर्व मनाए. और सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह से आपत्तिजनक गाना नहीं बजाया जाना .डीजे पर पूर्ण तरह प्रतिबंध लगाया गया है.शराबियों पर विशेष नजर.इसको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सारी नियम व कानून बताया गया है.वही भीड़ नही लगाने का आदेश दिया गया है.वही सदर एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा की किसी भी तरह की असमाजिक तत्व पर पुलिस की पैनिक नजर रहेगी. होली पर्व में पुलिस जवान वर्दी व बिना वर्दी के शराब कारबियो को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.उनको धर पकड़कर कर जेल भेजा जा रहा है. वही बैठक में उपस्थित एसआई स्नेहा, एस आई शुभांगी, श्याम देव ठाकुर, अरविंद यादव,सुनील सिंह किशोर कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव,शौकत अली,रणवीर यादव, राहुल कुमार ,शुभम बिरुली, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार,प्रिंस कुमार, अमित कुमार,एवम अन्य उपस्थित थे