सुपौल जिला मुख्यालय के झखराही रामटोला वार्ड 27 में बांसबाड़ी में एक पेड़ से लटका एक 14 वर्ष के किशोर का शव बरामद हुआ है। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 26 निवासी दिनेश राम के पुत्र अंशु कुमार राम (14) के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अंशु अपने दोस्तों के साथ बुधवार की शाम घर से निकला था। इसके बाद रात में घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा रात में उसकी खोजबीन भी की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन सुबह में गांव के लोगों ने देखा घर के करीब 100 मीटर दूर एक बांसबाड़ी में बबुल के पेड़ से उसका शव लटका हुआ था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव लटका देख दंग रह गए। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा शव को उतार कर घर ले आया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी।मजदूरी के लिए प्रदेश जाने वाला था अंशू: परिजनों ने बताया कि तीन भाइयों में सबसे छोटा अंशु घर पर रहकर केटरर का काम करता था वह बाहर जाने की तैयारी में था। उसके लिए बुधवार को उसके अपने कपड़े पैक कर लिए थे, गुरुवार को वह निकलने वाला था। थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Author Details
Chiranjeev Parmar Bureau Chief Of Bihar City News:- Top News Headlines From Bihar. Follow Bihar's latest and LIVE news updates from the field of politics, education, society,Crime and others News.