सहरसा में 18 दिसंबर को राजेश साहा उर्फ राजू बंगाली पर अज्ञात बदमाशों ने रड से हमला किया था। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी 19 दिसंबर को मौत हो गयी थी। इस मामले को लेकर परिजनों ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार बदमाश मौसम कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि पुरानी रंजिश और कुछ पैसे की लेन देन को लेकर हत्या की है। ये अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।
घटना में प्रयुक्त लोहे को रड को किया जब्त
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि इस कांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने साक्ष्य संकलन के लिए FSL की टीम को बुलाया और घटना स्थल से कुछ ही दूर पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रड को बरामद किया।