Saharsa:- पस्तपार अनियंत्रित बाइक की ठोकर से महिला की मौत। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, December 24, 2024

Saharsa:- पस्तपार अनियंत्रित बाइक की ठोकर से महिला की मौत।

    ब्यूरो रिपोर्ट /सनातन कुमार

                              सहरसा/पतरघट /पस्तपार थाना क्षेत्र के ठाढी गांव निवासी 32 वर्षीय शिवनाथ पासवान अपने पत्नी रूबी देवी और पुत्री निशा कुमारी को लेकर अपने ससुराल बड़गांव जाने के क्रम बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा बड़गांव मुख्य मार्ग पर बजरंगबली मंदिर के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के चपेट में आने से रूबी देवी की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति सहित पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जख्मी मोटरसाइकिल चालक सहित उसकी पुत्री निशा कुमारी को जख्मी अवस्था में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया।जहाँ स्थिति गंभीर देखकर पुलिस के द्वारा समुचित इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया। वहीं परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवनाथ पासवान अपने Tvs मोटरसाइकिल से अपने पत्नी रूबी देवी और पुत्री निशा कुमारी को लेकर अपने ससुराल बडगांव जा रहा था कि अचानक बजरंगबली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बडगांव के ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित मोटरसाइकिल चलाते हुए शिवनाथ पासवान के मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। जिसके बाद ग्रामीणों एवं पुलिस के मदद से आनन फानन में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रूबी देवी को मृत घोषित कर दिया ।जबकि चालक शिवनाथ पासवान व पुत्री निशा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।जबकि दोनों युवक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। वहीं बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि अग्रतर कारवाई में जुट गए।