Madhepura:- :मेला देखने गए युवक की सिर कूचकर हत्या, ईंट-भट्ठा के पास मिला शव; परिवार में छाया मातम। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, December 18, 2024

Madhepura:- :मेला देखने गए युवक की सिर कूचकर हत्या, ईंट-भट्ठा के पास मिला शव; परिवार में छाया मातम।

   ब्यूरो रिपोर्ट /सनातन कुमार

      मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात मेला देखने गए एक युवक की ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी गई। उसके शरीर के कई हिस्सों पर ईंट से प्रहार किया गया। इसके बाद शव को सिहपुर सीता ईंट भट्ठा के पास छोड़कर हमलावर फरार हो गया। सुबह में जब लोग उधर से गुजरे तो ईंट भट्ठा के पास शव देखकर इसकी सूचना गम्हरिया थाने की पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक युवक की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड छह निवासी लालेश्वर शर्मा के बेटे सुशील कुमार (20) के रूप में हुई। शव के पास खून लगी ईंट पड़ी मिली है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को फेंका गया है। वह पंजाब में रहकर मजदूरी करता था।मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह घर से मेला देखने के लिए सिहपुर के लिए निकला था। सिहपुर में दीनाभद्री का मेला लगा हुआ है। इसी दौरान हमलावरों ने सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी। सिर को इस तरह से कूचा गया था कि चेहरा से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। परिजनों ने कपड़ा देखकर उसकी पहचान की। शव की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।


घटना की सूचना पर गम्हरिया और सिंहेश्वर थाने की पुलिस वहां पहुंची। गम्हरिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। गम्हरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह सीता ईंट भट्टा के पास शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।