Darbhanga:- बड़ा सड़क हादसा, पुलिस वैन पोखर में पलटी,जमादार की मौत और दो घायल। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, December 17, 2024

Darbhanga:- बड़ा सड़क हादसा, पुलिस वैन पोखर में पलटी,जमादार की मौत और दो घायल।

    ब्यूरो रिपोर्ट /सनातन कुमार

  दरभंगा में सिमरी थाना का डायल 112 वैन सोमवार की देर रात गश्त के दौरान पोखर में पलट गई। इसमें जमादार शेखर पासवान की मौत हो गई। जबकि चालक और महिला सिपाही घायल हो गई।


            मृतक जमादार शेखर पासवान 

घटना रात के करीब 11:30 बजे की बताई जाती है। घटना में मृत जमादार की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान(59) के रूप में हुई है।वहीं घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा केवटी एवं सिपाही अर्चना कुमारी पूर्णिया के सदर थाना के नीलगंज कोठी की हैं। इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल पोखर में पलट गई। जिसके बाद चीख पुकार मच गई 

    घायल सिपाही (अर्चना कुमारी)