पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के द्वारा अवैध मादक पदार्थ का तस्करी करने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर संलिप्त तस्करों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था. तत्पश्चात निर्देशानुसार 12.12.24 को संध्या में थानाध्यक्ष सदर को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पश्चिम बंगाल से मुरलीगंज के रास्ते मधेपुरा पुराना बस स्टेण्ड लेकर आने वाला है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सदर प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.गठित टीम के द्वारा मधेपुरा-मुरलीगंज मुख्य सड़क स्थितं पुराना बस स्टेण्ड से पूरब गुमटी नदी पुल के निकट पहुँच कर आने जाने वालें वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया.चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा. स्थिति संदिग्ध होने पर दोनों व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से नदी पुल पर ही पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर 01. सुमीत कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता-गजेन्द्र यादव 02. परवेज आलम उम्र करीब 28 वर्ष पिता मो० मोईन दोनों सा०-सबैला दिघड़ा वार्ड नं0-16 थाना-घैलाढ़ ओ०पी० जिला-मधेपुरा का प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के द्वारा तलाशी लेने पर सुमित कुमार के पास से उजला रंग का पोलोथीन में बंद करीब 100 ग्राम अवैध नशीली पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0-1399/24 दिनांक-12.12.24 धारा-8 (c)/21(b) NDPS Act. दर्ज किया गया। कांड में गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट /सनातन कुमार