बिहार में करीब 5 लाख युवाओं के लिए इम्तिहान की घड़ी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सुचारू ढंग से राज्य के 36 जिलों में आयोजित की जा रही है. करीब 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थियों के लिए 900-925 परीक्षा केंद्र तैयारी किए गए हैं, जहां सख्त निगरानी में परीक्षा हो रही है. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हो रही है. इस बीच आजतक की टीम ने मधेपुरा जिले में बनाए गए टीपी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों से बातचीत की. BPSC परीक्षा में शामिल होने मधेपुरा के जिला स्कूल परीक्षा सेंटर पर छात्र पहुंचे. मधेपुरा में 35 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. सख्त चेकिंग के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा सेंटर में एंट्री दी गई. बीपीएससी की परीक्षा देने आए छात्रों ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी है तो परीक्षा सेंटर पर तैनात अधिकारी ने भी परीक्षार्थियों के लिए पूरी व्यवस्था की बात कही. उम्मीदवार भी परीक्षा को सुचारू ढंग से कराने के लिए प्रशासन सख्ती का प्रशंसा करते दिखे. एक अभ्यर्थी ने कहा कि बिहार में पेपर लीक समस्या से उन युवाओं को काफी नुकसान होता है जो लंबे समय से ऐसी सरकारी भर्तियों की तैयारी करते हैं, लेकिन किसी दूसरे के लालच का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है. प्रशासन सख्त है तो अच्छी बात है, बस पेपर लीक नहीं होना चाहिए, क्योंकि छात्रों के भविष्य का सवाल है. सही तरीके से योग्य उम्मीदवारों का ही चयन होना चाहिए
ब्यूरो रिपोर्ट /सनातन कुमार