Supaul:- भीमनगर में हैवानियत की हद पार, बदमाशों ने युवक को बोरे में बांधा फिर बाइक समेत जलाया, जांच में जुटी पुलिस। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, November 10, 2024

Supaul:- भीमनगर में हैवानियत की हद पार, बदमाशों ने युवक को बोरे में बांधा फिर बाइक समेत जलाया, जांच में जुटी पुलिस।

.   संवाद सूत्र/सनातन कुमार

                    बिहार के भीमनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां बदमाशों ने एक युवक को बोरे में बांधकर बाइक समेत उसे जला दिया है. घटना   नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीदी बीघा की है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना के संबंध में सदर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि, नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खरीदी बीघा में एक बाइक पर मिले युवक के जले हुए शव के संबंध में सूचना मिली. बताया जा रहा है कि एक युवक को बोरे में बांध कर बाइक समेत उसे जला दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ जा रही है.