मधेपुरा में ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर, युवक की मौत:भागलपुर का रहने वाला था, चार लोग घायल; 8 महीने पहले हुई थी शादी। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, November 10, 2024

मधेपुरा में ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर, युवक की मौत:भागलपुर का रहने वाला था, चार लोग घायल; 8 महीने पहले हुई थी शादी।


 


     संवाद सूत्र/सनातन कुमार

      मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी चौक पर रविवार की सुबह ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद निवासी कपिल देव के बेटे संजीत कुमार (23) के रूप में हुई।

इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि संजीत कुमार अपने ससुराल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठौतिया से ई-रिक्शा से ट्रेन पकड़ने के लिए मुरलीगंज रेलवे स्टेशन जा रहा था। मुरलीगंज में वह अपने साथियों के साथ ट्रेन पकड़कर अमृतसर मजदूरी के लिए जाता। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी चौक पर एक ट्रैक्टर से ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को नजदीकी मुरलीगंज पीएचसी ले जाया गया। इलाज के दौरान संजीत कुमार की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में कठौतिया निवासी सोनी देवी (40) गुलशन कुमार (9) मीठी कुमारी (1) मनदीप मंडल (25) शामिल है।

मृतक संजीत का भतीजा सुमित कुमार ने बताया कि उनके चाचा पांच भाई में चौथे स्थान पर थे। लगभग 8 माह पूर्व मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया में उनकी शादी हुई थी। वह मजदूरी के लिए अमृतसर जा रहे थे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।